अपनाघर कालोनी में बढ़ते क्राइम से सहमें कालोनीवासी , अपर पुलिस महानिदेशक को सौंपा ज्ञापन

हापुड। दिल्ली रोड़ पर एसएसवी चौकी क्षेत्र की अपना घर कालोनी के निवासियों का प्रतिनिधि मंडल अपर पुलिस महानिदेशक से मिले। उन्होंने कालोनी में बढ़ रही आपराधिक वारदातों के बारे में जानकारी देते हुए कालोनी में पुलिस चैकपोस्ट खुलवाने व सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कराने का अनुरोध किया।
कालोनीवासियों ने अपर पुलिस महानिदेश को बताया कि पिछले कुछ माह से अपना घर कॉलोनी में घरों में चोरी, चेन झपटमारी, मोबाइल छीनने, बाहरी लोगों द्वारा जगह जगह खड़े होकर शराब पीना, तेज रफ्तार वाहनों से एक्सीडेंट और महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी वारदात हो आम हो गई है। पिछले कुछ माह में कॉलोनी निवासी महेंद्र सैनी, सन्नी सैनी, सरला शर्मा आदि के घर में चोरी की वारदात हो चुकी हैं। लेकिन इन वारदातों का
पर्दाफाश नहं हो सका है।
कालोनीवासियों ने बताया कि 29 अप्रैल की दोपहर को सरेआम बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार महिला की चैन लूट ली थी। इस दौरान महिला और बच्चा स्कूटी से गिकर घायल हो गए थे। उन्होंने कालोनी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कराने, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कराने और कालोनी
में एक पुलिस चैक पोस्ट बनवाने का अनुरोध किया। कालोनीवासियों ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक ने सीओको आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर महेश सैनी, पवन चौधरी, संदीप सैनी, जितेन्द्र शमां, जीत सैनी, अनिता चौधरी, शशि तोमर, शशि चौधरी, ममता चौधरी, सुनीता, अनीता, शिल्पी गर्ग, हरेंद्र सिंह रहे।