अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के दो सदस्यों गिरफ्तार, डेढ़ लाख का गांजा बरामद,तेलांगना से लाकर हापुड़ में बेचते थे गांजा
हापुड़। थाना कपूरपुर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार कर डेढ़ लाख की 22.900 किलो गांजा बरामद की हैं।
थाना कपूरपुर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो सक्रिय सदस्यों
श्याम पुत्र बिरवल मराठा निवासी मौ० शंकर नगर पुराना जालना थाना कविम जालना जनपद जालना (महाराष्ट्र) व
दीपक पुत्र रमेश कोरी निवासी मित्तल कलौनी पुल थाना प्रहलादपुर नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से डेढ़ लाख की 22.900 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य राज्य जनपदों से की जा रही है। वे तेलांगना से भारी मात्रा में गांजा खरीदकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में फुटकर में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।
8 Comments