अन्तर्महाविद्यालयी प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित हुई
हापुड़।अच्छेजा स्थित ए०टी०एम०एस० कॉलिज के प्रांगण में अन्तर्महाविद्यालयी प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छब्बीस महाविद्यालयों के 110 प्रतियोगियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल,
राष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय राजनीति, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल प्रश्न इन पाँच विषयों पर केन्द्रित थे।
आर्य कन्या डिग्री कॉलिज हापुड़ की प्राचार्या डॉ० साधना तोमर एंव केशव मारवाड़ डिग्री कॉलिज की प्राचार्या डॉ० निशा गर्ग ने अतिथि के रूप में प्रतियोगियों को जीवन में सफलता का संदेश दिया। संस्था के चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल एंव सचिव रजत अग्रवाल ने विजयी प्रतियोगियों को सम्मान राशि प्रदान कर शुभकामनाएं दीं। कार्यकारी निदेशक डॉ० राकेश अग्रवाल ने प्रतियोगियों को प्रेरित करते हुए कहा- “भरो मुट्ठी में सागर तुम छुओ ऊंचाइया नभ की, रखो तुम हौसला मन में मिलें अच्छाइयां जग की।
फार्मेसी के प्राचार्य डॉ० अरूण कुमार ने प्रतियोगिता का संचालन किया और छात्रों को सफलता पाने के मूल मन्त्र बताये। बी०एड० विभाग के डीन और प्रतियोगिता के संयोजक डॉ० संजय कुमार ने समस्त व्यवस्थाओं का संयोजन किया। सवित बौद्ध, डॉ० अमिता शर्मा, प्रीति रानी, ज्योति शर्मा, मनवीर सिंह कार्य समिति के सदस्य रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी के विजेता रोहन कुमार, द्वितीय श्रेणी विजेता योगेश कुमार व तृतीय श्रेणी में सुनील कुमार विजयी रहे। अंजलि यादव, विकास, सचिन, बंटी, सौरभ, नारायन, सोहनपाल, विनय, स्वीटी, पारूल, शिवम, एडमिन हेड एस0के0 शर्मा, रजिस्ट्रार प्रतीक शर्मा, लाइब्रेरियन नितिन कौशिक, घनेन्द्र पाल सिंह, पवन कुमार, रवि कुमार, रिंकू सैनी, सचिन, नीरज, अनिल, मीनाक्षी गर्ग का सहयोग रहा।
5 Comments