News
अनुयायियों ने सहजयोग ध्यान मंदिर में मनाया होली उत्सव
हापुड़। सहजयोग ध्यान मंदिर पर परम पूज्य माताजी श्री निर्मला देवी जी के अनुयायियों ने हवन व भजनों के माध्यम होली मिलन का कार्यक्रम किया और पूरे विश्व में प्रेम शांति और भाईचारा बढ़े सहजयोग हापुड में 40 वर्षो कुण्डलिनी जागरण और आत्मसाक्षात्कार देने का कार्य कर रहा है।
वक्ता विवेक बहल ने बताया कि
सुनील कुमार, वीरेश शीशपाल किरण, रुबीना, कारण सिंह, आनंद सिंह, रवि अग्रवाल, नितिन भारद्वाज, विपिन, शीला रानी, आशुतोष दीक्षित, अजय कुमार, आदि मौजूद थे।