अनियंत्रित होकर स्कूटी गड्ढे में गिरने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में
एक स्कूटी ट्रैक्टर से बचाव करते समय गड्ढे में जा गिरी। जिससे उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पिलखुवा के गांव गालंद निवासी राजू (40) एक फैक्ट्री में कार्य करते है। बुधवार की दोपहर को वह घर के बाहर स्कूटी चलाने के लिए सीखने के लिए निकले थे। जब वह रिलायंस रोड पर पहुंचे इसी दौरान एक ट्रेक्टर से बचाव के चक्कर में उनकी स्कूटी तो तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। इस दौरान सिर में चोट लगने से गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं जब यह सूचना मृतक के परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे एक बेटा एक बेटी छोड़ गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।