fbpx
ATMS College of Education
News

अनाथ, गरीबों, बेसहारा व्यक्तियों को एएसपी ने वितरित किए कंबल

हापुड़ (अमित मुन्ना)

एम एस गार्डन बुलन्दशहर रोड हापुड़ में ऑल इण्डिया प्रभाव-ए-इंसानियत के तत्वावधान में अनाथ तथा गरीबों, बेसहारा व्यक्तियों को कम्बल वितरण किया गया।मौलाना अय्यूब मोपाल ने मानवता के लिये काम करने, धर्म से ऊपर इंसानियत के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया। मुक्ती मकसूद आलम शहर काजी हापुड़ ने भी हजरत मुहम्मद की हदीस बतायी कि, वो भोजन नहीं हो सकता जिसका पड़ोसी भूखा रहे और ये आदमी पेट भर कर स्वाद से खाएं । शय्यद जफर जली अलीगढ़ मानवता ही सेवा है पर व्याख्यान दिया।

मुख्य अतिथि एएसपी मुकेश मिश्रा ने मानवता के लिये काम करनें को सबसे बड़ा धर्म बताया तथा इस तरह के कार्य करने को इस आर्गेनाइजेशन की सराहना की तथा सदी मौसम में लोगों की गर्म कपड़ों व उनकी जरूरतो को ख्याल रखने का को मानवता का पुण्य का कार्य बताया।मौलाना असअद कासमी, नायब शहर काजी ने इस तरह के पुण्य के कार्य करते तथा मानवता की भलाई के काम करनें का संदेश दिया।

कारीजिया मेनेजर अदरसा रहमानिया ने भी लोगों की जरूरतो का ख्याल रखने को कहा।

प्रोग्राम के कन्वेनर डा0 अलीम, कारो सालीकव उनकी टीम ने लोगों को पयाय-ए-इंसानियत के कार्य बताए तथा लोगो का शुक्रिया अदा किया ! ओतचियो केन्हाल से 65 लोगो को कम्बल वितरण किये गये ।:

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page