अधिवक्ता व उसके परिजनों पर एफआईआर किए जानें के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए वकील,थाना प्रभारी को हटानें की मांग
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
अधिवक्ता व उसके परिजनों पर एफआईआर को निरस्त ,पीड़ित की एफआईआर दर्ज करनें व थाना प्रभारी को हटानें की मांग को लेकर हापुड़ बार एसोशिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जानें की घोषणा की।
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ की आम सभा अध्यक्ष चौ० अजीत सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता व सचिव रविन्द्र सिंह निमेष के संचालन में हुई जिसमें एडवोकेट मिथुन कसाना व उसके परिवारजन के विरूद्ध झूठा मुकदमा दर्ज किये जाने का विरोध प्रकट किया गया तथा मिथुन कसाना एडवोकेट के साथ हुई वास्तविक घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर हापुड़ बार का प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह व सचिव रविन्द्र सिंह निमेष के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक हापुड़ से मिला जिसमें पुलिस अधीक्षक हापुड़ ने अधिवक्ता मिथुन कसाना एडवोकेट की वास्तविक घटना की एफआईआर पंजीकृत कराने से इन्कार कर दिया तथा निळुन कसाना एडवोकेट व उनके परिवारजन के विरूद्ध दर्ज हुई झूठी एफआईआर की विवेचना पूर्वाग्रह से होकर सी०ओ० स्तर के अधिकारी से कराने का आश्वासन दिया ।जिसका अधिवक्तागण ने पूर्ण रूप से विरोध किया तथा विरोधास्वरूप तहसील चौराहे को जाम किया पुलिस प्रशासन हापुढ वास्तविक घटना को छिपाकर हिस्ट्रीशीटर व्यक्तियों का पक्ष ले रही है तथा रामपुर ग्राम के बबल पुत्र राजसिंह, सुशील पुत्र राजसिंह व सिद्धार्थ पुत्र सुशील व सतीश पुत्र रघुराज त्यागी जिसमें से सुशील पुत्र राजसिंह की हिस्ट्रीशीट 63ए थाना हाफिजपुर में दर्ज है, ऐसे आपराधिक व्यक्तियों को संरक्षण प्रदान कर रही है जिससे अधिवक्ताओं में पुलिस की कार्यशैली को लेकर अत्यधिक आक्रोश है तथा अधिवक्तागण द्वारा आमसभा में यह निर्णय लिया गया कि जब तक मिथुन कसाना, एडवोकेट की एफआईआर दर्ज नहीं कर ली जाती है तथा मिथुन कसाना, एडवोकेट व उनके परिवारजन के विरूद्ध दर्ज मुकदमे को एक्सपंज नहीं कर देती है तथा थाना प्रभारी डाफिजपुर का ट्रान्सफर नहीं किया जाता है तब तक हापुड़ बार के अधिवक्तागण निरन्तर रूप से हड़ताल पर रहकर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे तथा प्रत्येक दिन तहसील चौराहे को जान किया जायेगा तथा अग्रिम रणनीति 27-09-2021 को आम सभा में तय की जायेगी।
7 Comments