हापुड़ (अमित मुन्ना)।
थाना धौलाना क्षेत्र स्थित कचहरी में वकीलों की दो एसोशिएशन के सदस्यों में आपस में जमकर मारपीट, गालीगलौज व तोड़फोड़ हुई। जिसमें कुछ वकील घायल हो गए। वीड़ियों वायरल होनें व दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिलनें पर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक वकीलों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।
जानकारी के अनुसार धौलाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व कचहरी परिसर में किसी बात को लेकर वकीलों के दो पक्षों में जमकर मारपीट, हंगामा व तोड़फोड़ हुई थी। जिसका वीड़ियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। दोनों पक्षों ने एक दूसरें के विरुद्ध थानें में तहरीर दी थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दर्जन से अधिक वकीलों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। मामलें की जांच चल रही हैं।
8 Comments