अधिकारियों संग डीएम ,एसपी ने परखी विधानसभा चुनाव के मतदान केंद्रों की स्थिति, दिए निर्देश
हापुड़।
आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के दृष्टिगत नवीन मंडी परिषद हापुड़ में बने मतदान केंद्रों का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिला अधिकारी के साथ में बनाये गये मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। जिसमें संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र पर बनाये गये बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्र के समस्त बूथों पर बूथ संख्या, बी0एल0ओ0 का नाम मोबाईल नम्बर सहित एवं अन्य संबंधित आवश्यक जानकारियों को सूचना पट्ट पर अंकित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रकाश, पीने हेतु स्वच्छ पानी, रैंप आदि मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान करने आने वाले व्यक्ति मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी बनाए रखें इसका विशेष ध्यान रखा जाए जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
13 Comments