अधिकारियों द्वारा छोटें व्यापारियों के उत्पीड़न के विरोध में लामबंद हुए व्यापारी
हापुड़(अमित मुन्ना)। शनिवार को किराना मर्चेंट एसोसिएशन की एक बैठक दी चैम्बर ऑफ कॉमर्स में सुबह 11 बजे सम्पन्न हुई।
बैठक में किराना कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों को बंधाई दी तथा छोटे छोटे व्यापारियों की समस्यों से हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया।
किराना कमेटी के प्रधान विपिन पंसारी ने कहा कि आये दिन विभिन्न विभागों के अधिकारी आये दिन मुख्य बाजारों में जाकर छोटे छोटे व्यापारियों का शोषण करते है।
किराना कमेटी के उपप्रधान मनीष गर्ग (नीटू) ने कहा कि किसी भी विभाग के अधिकारी कोई भी सर्वे या चेकिंग व्यापार मंडल या एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ करने चाहिये।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजेंद्र पंसारी ने कहा कि मेरा व्यापारी पिछले एक वर्ष से लगातार कोरोना महामारी से लड़ कर जैसे तैसे अपनी आजीविका चला रहा है, आज व्यापारी त्रस्त है अधिकारी उनका शोषण न करे।
व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमन गुप्ता ने कहा कि वह व्यापारी हित के लिये हमेशा तत्पर है किसी के द्वारा व्यापारी का उत्पीड़न न हो।
वरिष्ठ व्यापारी व भाजपा नेता प्रभात अग्रवाल जी (आलू वाले) ने सभी व्यापारियों को एक जुटता के साथ व्यापारी हितों की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।
बैठक में व्यापार मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से विजय अग्रवाल , विजेंद्र (लोहे वाले), सुनील जैन (गुड़ वाले), पदम जी (नमक वाले), प्रमोद दिवान,पंकज कंसल, राकेश (अजराडे वाले), अशोक (बबली), कपिल गुप्ता, मनीष गोयल, अंकुर कंसल, हिमांशु पंसारी, अमित, मुकेश चोकड़ात, संजीव सिंघल, मनीष सिंघल, रामानुज जिंदल, बृजमोहन जिंदल, विवेक सिंघल, रोहित गुप्ता आदि मौजूद थे।
11 Comments