News
अटल गौरव पार्क में पालिका कर्मचारियों ने बिना अनुमति के काट डालें हरें पेड़,वन विभाग की टीम मौकें पर
हापुड़। नगर पालिका परिषद् द्वारा तहसील चौपलें के निकट बनाएं जा रहे
अटल गौरव पार्क में खड़ें हरे पेड़ों को वन विभाग की अनुमति के बिना बड़ी बेहरमी से काट दिए गए। सूचना मिलते.ही वन विभाग की टीम ने मौकें पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद द्वारा गढ़ रोड पर पैट्रोल पम्प के सामनें स्थित अटल गौरव पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है। शुक्रवार को सौन्दर्यीकरण के नाम पर अधिकारियों की मिली भगत से वन विभाग की बिना अनुमति के बड़ी मात्रा में हरे पेड़ काट दिया गए।
मुखिबर की सूचना मिलनें पर वन विभाग की टीम ने मौकें पर पहुंच जांच शुरू कर दी और कटे पेड़ों को बरामद कर लिया।
4 Comments