अच्छा कार्य करें ताकि नए साल में प्रदेश में हापुड़ मॉडल की हो चर्चा -सीडीओ प्रेरणा सिंह
हापुड़ः मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शनिवार को विकास भवन के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण के अंतर्गत ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों में तेजी लाने व गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराने के लिए नामित 12 नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हापुड़ में ऐसा कार्य हो कि ने साल में प्रदेश में हापुड़ मॉडल की चर्चा हो, लोग यहां से सीखें और अन्य जिले इस मॉडल को अपनाएं।
मुख्य विकास अधिकारी ने नोडल अधिकारियों से कहा कि गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो इस पर पूरी तरह फोकस करें। वे इसका भी ध्यान रखें कि इसमें व्यवधान न हो, गाइड करें और अच्छा कार्य करें। ओ डी एफ प्लस के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में क्या क्या कार्य हो रहे हैं इसकी जानकारी नोडल अधिकारियों को दी और कहा कि तकनीकी मानकों का पालन हो इसका ध्यान रखना है।
जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने नोडल अधिकारियों को तकनीकी मानकों की बारीकी से जानकारी दी। उन्ही मानकों के अनुरूप हुए कार्यों का निरीक्षण करना है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी से निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
7 Comments