अग्रवाल महासभा चुनाव : 6 साल तक अध्यक्ष रहे विजय अग्रवाल ,ललित अग्रवाल अध्यक्ष पद व टुक्कीराम,अशोक छारिया, अंकुर कंसल मंत्री पद सहित कई दिग्गज चुनाव मैदान में आनें की चर्चा
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
श्री पंचायती गौशाला के निर्विरोध हुए चुनाव के बाद अग्रवाल महासभा प्रबंध समिति के निर्विरोध चुनावों की चर्चा के बीच एक बार पुनः 6 साल तक अध्यक्ष पद की कुर्सी पर जमें विजय अग्रवाल फिर से चुनाव मैदान में दावा ठोक रहे हैं,उधर अध्यक्ष पद के लिए ललित छावनी वालें,संजय गर्ग,व अन्य, मंत्री पद के लिए टुक्कीराम गर्ग ,अशोक छारिया, अंकुर कंसल सहित कई दिग्गज चुनाव मैदान में आनें की चर्चा जोरों पर हैं।
जानकारी के अनुसार नगर के वैश्य समाज की प्रमुख संस्था अग्रवाल महासभा,हापुड़़ के त्रिवार्षिक चुनाव 6 साल बाद 5 मार्च को होगें,जिसमें 4722 मतदाता मतदान कर नई कमेटी का गठन करेगें।
6 साल तक अग्रवाल महासभा हापुड़़ के चुनाव ना करवानें को लेकर मतदाताओं में नाराजगी थी और वे लगातार चुनाव की मांग कर रहे थे। जिस कारण समिति ने 5 मार्च को चुनाव करवानें की घोषणा की गई।
श्री पंचायती गौशाला के निर्विरोध चुनाव होनें के कारण नये मतदाताओं में भारी निराशा हुई थीँ। अग्रवाल महासभा में भी गौशाला की तर्ज पर निर्विरोध चुनाव की कोशिश की गई, परन्तु मतदाताओं के रूख को भांपकर उन्हें अपने कदम पीछे खीचनें पड़ें। अब देखते हैं कि चुनाव प्रक्रिया में क्या होता है। मतदाताओं की निगाहें लगातार इसी पर बनी है।
4 Comments