अग्निशमन दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, माक ड्रिल सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
, हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
अग्निशमन केंद्रों पर रविवार को अग्निशमन दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ष 1944 में बॉम्बे (मुंबई महाराष्ट्र) में हुए एक अग्निकांड में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। जिसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए जगह-जगह पर पंफलेट वितरित किए गए।
सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि रविवार को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। 14 अप्रैल 1944 को बाम्बे के विक्टोरिया डॉक में घटित भयानक अग्नि दुर्घटना में 66 अग्निशमन कर्मियों ने साहस और वीरता का परिचय देते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। इस अग्नि दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त होने वाले शहीद अग्निशमन कर्मियों की याद में यह दिवस हर वर्ष मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि इस दिवस के मनाने के साथ ही अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह भी शुरू हो जाता है। इस पूरे सप्ताह अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्र निर्माण में योगदान दें लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य के हिसाब से ही रविवार को वाहन रैली, चित्रकला-लेखन प्रतियोगिता, मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण करते हुए शहीद अग्निशमन जवानों को श्रद्धांजलि अपर्ति की। इसके बाद अग्निशमन विभाग की ओर से पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल सहित विभिन्न लोगों को पिन फ्लैग लगाए गए। इसके बाद ही एसपी अभिषेक वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर फायर सर्विस रैली को रवाना किया।