अखिलेश सरकार में पास कराएं इंटर कालेज जर्जर अवस्था में,ग्रामीणों ने की ठीक करवानें की मांग
हापुड़(अमित मुन्ना)। अखिलेश सरकार में हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में शुरू किए गए एक कन्या इंटर कॉलेज का निर्माण कार्य अभी तक पूरा ना होनें व बिल्डिंग जर्जर अवस्था में होनें पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं। ग्रामीणों ने पूर्व विधायक गजराज सिंह से इसे शुरू करवानें की मांग की हैं।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने हिमायू गांव के दौरा किया, जहां अखिलेश सरकार के समय में जब गजराज सिंह विधायक थे तब उन्होंने एक कन्या इंटर कॉलेज अखिलेश सरकार में पास कराया था जिसका निर्माण भी उसी सरकार में चालू हो गया था, परंतु अभी तक वह निर्माण सरकार की अनदेखी के कारण पूर्ण नहीं हो पाया है स्कूल की बिल्डिंग बन चुकी है उसके के प्लास्टर का काम, लाइटिंग का काम, पाइप का काम अभी नहीं हो पाया है संपूर्ण बिल्डिंग जर्जर होने की अवस्था में हो रही है बड़ी-बड़ी घास खड़ी हुई है।
लोगों ने पूर्व विधायक गजराज सिंह से कहा कि अब तो लगता है कि आपके जीतने के बाद ही इस स्कूल का कुछ भला हो पाए और आसपास की विद्यार्थियों को मुख्यता बालिकाओं को इस स्कूल में पढ़ने का मौका मिले और वह शहर जाने से बच जाएं ।
इस बैठक में अनूप कर्दम चौधरी रामपाल सिंह, अमित कश्यप हरेंद्र सिंह चौधरी, जसमीत चड्ढा अरुण चौधरी जाकिर हसन गौरव शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
5 Comments