अक्खापुर फत्तापुर मार्ग पर दिखाई दिया तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत
गढ़मुक्तेश्वर। क्षेत्र के गांव अक्खापुर फत्तापुर मार्ग माईनर पर कार सवार ने तेंदुआ देखा तो ग्रामीणों ने एकत्र होकर तेंदुआ को तलाश किया और वन विभाग को सूचना दी। हस्तिनापुर वन्य जीव विहार सटा होने पर क्षेत्र के गांवों में तेंदुआ अक्सर नजर आ रहा है।
बीते सप्ताह नया गांव इनायतपुर घेरों में तेंदुआ ने गोवंश का निवाला बना लिया था जबकि उससे पहले झडीना के जंगल में तेंदुआ दिखाई दिया था।
बुधवार की देर रात को गांव निवासी मनकु सिंह कार से लौट रहे था। जब वह फत्तापुर मार्ग अक्खापुर माइनर पर पहुंचा तो माइनर पर तेंदुआ बैठा हुआ देखा। तेंदुआ जंगल में छलांग मारकर फसल में घुस गया। तेदुंआ होने की खबर आग की तरह फैली तो काफी ग्रामीण एकत्र हो गये और तेंदुआ की तलाश की।
8 Comments