fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस पर बेसिक स्कूलों कै बच्चों ने दिखाया दम ,जीते मेडल

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज हापुड़ में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग जनपद हापुड़ द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सी०डी०ओ० प्रेरणा सिंह, बीएसए अर्चना गुप्ता, विद्यालय के निदेशक सुनील कांत अहलूवालिया, प्रधानाचार्या पारुल शर्मा, हिमानी अग्रवाल, मैनेजर एस्टेट नरेश सिंघल, मैनेजर एडमिन बृजमोहन अग्रवाल, सीनियर डाइट लेक्चरर राजेश सिंह, शाहीन, बी ई ओ हेडक्वार्टर देशराज वत्स, डीसी अमित शर्मा, संजय यादव द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना की गई।

विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने म्यूजिकल चेयर, लेमन रेस, ट्राई साइकिल रेस एवं दौड़ में प्रतिभाग किया। खेलों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को सीडीओ प्रेरणा सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में बेसिक शिक्षा विभाग की पूरी टीम वह विद्यालय की पीटीआई अतुल कुमार, पवन कुमार, जतिन शर्मा आदि का पूर्ण सहयोग रहा।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page