अंडर -16 टीम में 6 खिलाडिय़ों का हुआ चयन,हापुड़ जिले का नाम किया रोशन
हापुड़ । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में जेएमएस क्रिकेट एकेडमी में हुए under-16 के क्रिकेट ट्रायल में हापुड़ जिले से 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ | हापुड़ जिले के इतिहास में पहली बार छह खिलाड़ियों का अंडर 16 जोनल मैच में चयन हुआ जिनमें आदित्य शिशोदिया, तुषार यादव, हेमंत अरोड़ा , सलाउद्दीन , कृष्ण कुमार एवं त्रिदेव गुर्जर शामिल है | इनका उत्तम प्रदर्शन भविष्य में हमारे हापुड़ के साथ-साथ राष्ट्र का नाम भी रोशन करेगा | यह हमारे जिले हापुड़ के लिए बहुत ही सम्मान का पल है इसमें हापुड़ जिले से ही 6 बच्चों का चयन अंडर 16 जोनल मैच के तहत हुआ है जिनमें से तीन जेएमएस क्रिकेट एकेडमी के विद्यार्थी हैं| इस शुभ अवसर पर जेएमएस प्रबंधक आयुष सिंघल ने इन विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में अपनी पूर्ण मेहनत के साथ आगे बढ़ने एवं अपने देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।
11 Comments