अंग्रेजी और हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता का परिणाम घोषित, बच्चों को किया पुरस्कृत
हापुड़। मोदीनगर रोड पर एक पिछड़ी कॉलोनी शिव नगर में स्थित सन्त विवेकानन्द जूनियर हाईस्कूल में स्व० जनार्दन स्वरूप तोषनीवाल एवं स्व० कृष्णा देवी तोषनीवाल की स्मृति में कराई गई अंग्रेजी और हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया।
इस परिणाम को घोषित करते हुए मुकेश कुमार तोषनीवाल ने बच्चों को सुलेख के शिक्षा में महत्व को बताया एवं सुलेख संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी। विजेता बच्चों को हापुड़ की सुप्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ उमा शर्मा द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार प्रदान करने से पूर्व डा० उमा शर्मा द्वारा बच्चों को एक प्रेणास्पद संदेश दिया गया जिससे बच्चे सहजता से उज्जवल भविष्य की प्राप्ति कर सकें।
इस वर्ष एक विशेष सर्वश्रेष्ठ सुलेख का पुरस्कार कक्षा सात की वंशिका के प्राप्त किया।
कक्षा आठ में क्रमशः भविष्य , राही, देपांशु, खुशी एवम रिचा ने प्रथम से पंचम तक स्थान प्राप्त किए। कक्षा सात में प्रथम वंशिका , द्वितीय अंजलि व माही, तृतीय वंदना, चतुर्थ अंशिका एवम पंचम स्थान पर तानिया प्रजापति रही। कक्षा छह में प्रथम अंशिका, द्वितीय रिया, तृतीय अनामिका शर्मा व रोहित कश्यप , चतुर्थ सिफा एवम पंचम स्थान पर नैंसी रही ।
पुरस्कार पाकर सभी बच्चे प्रसन्न हुए। अंत में विद्यालय प्रबंधक पवन कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। एवम कार्यक्रम के लिए अपना बहुमूल्य समय देने के लिए डा० उमा शर्मा को प्रतीक चिन्ह भेंट कर धन्यवाद दिया ।इस कार्यक्रम में अंजलि गौतम , स्वाति चौहान एवम हंस शर्मा की भी उपस्थिति रही।