News
होटल के बाहर खड़ी बाईक चोरी, लोगों ने बाईक सहित चोर को पकड़ा, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
हापुड़/ बृजघाट (मोनू पंडित)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के बृजघाट में चोरों ने एक होटल के बाहर खड़ी एक बाईक चोरी कर ली। लोगों ने बाईक सहित चोर पकड़ पुलिस को सौंप दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार बीबीनगर निवासी राहुल अपनी बाईक से बृजघाट गंगा-स्नान करनें आया था। उसने अपनी बाईक शिव चौक के निकट लक्की टूरिस्ट ढ़ाबा के बाहर देर रात खड़ी कर दी। जब वह वापस ढाबे पर आया,तो बाईक गायब हो गई।
घटनास्थल के थोड़ी दूर पर ही लोगों ने बाईकसवार चोर को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।