हापुड़ में उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां,खुलें ब ाजार,एक दर्जन व्यापारियों को पुलिस ने लिया हि रासत में
हापुड़(अमित मुन्ना)।
शासन के द्वारा कोरोना से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन की हापुड़ में जमकर धज्जियां उड़ाई गई। आवश्यक सेवाओं की आड़ में दुकानदारों व ढेलें वालों ने बाजार खुला और सोशल डिस्टेडिंग की भी परवाह नहीं की। शहर कोतवाल ने नियमों की धज्जियां उड़ानें वाले एक दर्जन व्यापारियों को हिरासत में लेकर थानें ले आई।
जानकारी के अनुसार शासन के आदेश पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जनपद में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर लॉकडाउन लगाया था। गुरुवार को पहले दिन ही गोलमार्केट, पुराना बाजार, चंडी रोड़ सहित अन्य बाजारों के दुकानदारों व ढेलें वालों ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई और बाजार में काफी चहलकदमी रही।
मामलें की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल सुबोध सक्सेना ने पुलिस बल के साथ गोलमार्केट पहुंचे और एक दर्जन दुकानदारों को हिरासत में लेकर थानें ले आएं। इससे पूर्व शहर में गश्त कर अनावश्यक रूप से खुलीं दुकानों को को बंद करवाया।
6 Comments