हापुड़ बार व क्लासिक क्रिकेट क्लब के बीच हु आ मैंच, 6 रन से क्लासिक क्लब ने मैच जीता
हापुड़(अमित मुन्ना)।नगर की साकेत कालोनी में कांति प्रसाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हापुड़ बार एसोसिएशन व क्लासिक क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मुकाबले में हापुड़ बार एसोसिएशन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया ।
क्लासिक क्रिकेट क्लब की ओर से परवेज ने 46 बोलों में 40 रन 5 चौके और लगाएं और सुफियान ने ताबड़तोड़ 13 बोलो में 35 रन का योगदान दिया और टीम का स्कोर 20 ओवर में 123 तक पहुंचाया के क्लासिक क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अदनान ने 4 ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए और शाह आलम ने 4 ओवरों में 17 रन देकर तीन विकेट लिए इस घातक गेंदबाजी के सामने बार एसोसिएशन टीम ने 118 के रन पर घुटने टेक दिए और रोमांचक मैच में क्लासिक क्रिकेट क्लब ने 6 रन से मैच जीत लिया जिस में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकुश बेंगल की ओर से अदनान को दिया गया।
6 Comments