हापुड़ पुलिस ने बाजारों में करवाया सोशल डि स्टेंसिंग का पालन,अनाउंसमेंट कर किया जागरूक

हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
लॉकडाउन के दूसरें दिन हापुड़ पुलिस ने बाजारों में गश्त कर लोगों व दुकानदारों से सोशल डिस्टेडिंग की अपील करते हुए कोविड़ नियमों का पालन करवाया।
शहर कोतवाल सोमवीर सिंह,मेरठ गेट पुलिसचौकी इंचार्ज अनुराधा व पुलिस बल के साथ हापुड़ के प्रमुख बाजारों गोलमार्केट, सर्राफा बाजार,कोठीगेट, चंड़ी रोड़,पुराना बाजार सहित अन्य स्थानों व दुकानों पर जाकर कोविड-19 लॉकडाउन की गाइडलाइन के पालन करनें के लिए अनाउंसमेंट किया गया है और दुकानों के सामने गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया।
कोतवाल सोमवार सिंह नै बताया कि लॉकडाउन व कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version