News
हापुड़ के व्यापारी ने कर्जें से परेशान होकर स्वयं को मारी गोली , परिवार में मचा कोहराम
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक व्यापारी ने कर्जें से परेशान होकर अपने गोदाम में गोली मार ली। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के शिवपुरी में मिनीलैंड स्कूल के निकट राजीव कंसल का गोदाम हैं। सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मा ली,जिसे गंभीर हालत में मेरठ रैफर किया गया।
थाना प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि मामलें की जांच की जा रही हैं। घटना का कारण कर्जा बताया जा रहा हैं।
7 Comments