हापुड़ में हुई दो अप्रैल की घटना में कानून अपना काम कर रहा है , सरकार का इसमें दखल नहीं – क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया ने बताया कि 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हापुड़ में आयोजित सम्मेलन में शामिल होनें आ रहे हैं,जिसकी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोर शोर से तैयारी चल रही है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने हापुड़ में दो अप्रैल को हुए कांड़ में दलितों पर दर्ज मुकदमों पर बोलते हुए कहा कि यह मामला कोर्ट में है और कानून अपना काम कर रहा है। कानून में सरकार दखल नहीं देती हैं।
इस मौकें पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक विजयपाल आढ़ती,सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य मनोज बाल्मिकी, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ,राजीव अग्रवाल,पुनीत गोयल,सुयश वशिष्ठ आदि मौजूद थे।।