हापुड़ नगर पालिका से त्रस्त हुए शहरवासी: जबरन 10 गुना गृहकर एवं जलकर वृद्धि करने की तैयारियों को लेकर व्यापारियों, नेताओं सहित आम लोगों में आक्रोश, सौंपें पत्र
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-31-08-50-56-34_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe72.webp?fit=326%2C252&ssl=1)
नगर पालिका द्वारा गृहकर एवं जलकर वृद्धि को लेकर व्यापारियों, नेताओं सहित आम लोगों में आक्रोश, सौंपें पत्र
हापुड़।
हापुड़ नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में गृहकर एवं जलकर वृद्धि के प्रस्ताव को लेकर पूर्व विधायक, भाजपा सभासदों व आम जनता ने विरोध जताते हुए चेयरमेन व ईओ को पत्र भेजकर आक्रोश जताया है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ नगर पालिका द्वारा एक अप्रैल 25 से गृहकर एवं जलकर में 10 से 11 गुना वृद्धि किए जाने का प्रस्ताव रखा है।
पालिका का इस निर्णय का विरोध करते हुए पूर्व विधायक गजराज सिंह ने ईओ को भेजें पत्र में कहा कि पालिका द्वारा इतनी जल्दी गृहकर एवं जलकर में 10 से 11 गुना वृद्धि करने से आम जनता पर इसका सीधा भार पड़ेगा,जिस कारण इस प्रस्ताव को निरस्त करना चाहिए।
भाजपा सभासद आदित्य सूद व मोनू बंजरग ने भी पालिका द्वारा गृहकर एवं जलकर में 10 से 11 गुना वृद्धि का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की हैं।
इससे पूर्व व्यापारियों की एक बैठक में संयुक्त व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ललित कुमार छावनी वालें ने भी टैक्स बढ़ाए जाने का विरोध करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।