हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने वितरित किया टी. बी. मरीजों को पोषाहार वितरित
हापुड़।
केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक भारत वर्ष को टी.बी.मुक्त करने के लिए देश भर में अभियान चलाया हुआ है जिसमें सभी दवा विक्रेताओं (केमिस्टों) का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है।
शुक्रवार को राजकीय महिला चिकित्सालय कोठी गेट हापुड़ पर हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएश की और से टी. बी. के मरीजों को पोषाहार वितरित किया गया।
जिसमें डॉ. सुनील कुमार त्यागी डॉ. योगेश गुप्ता सुशील चौधरी दिनेश त्यागी विकास गर्ग विनीत जिंदल प्रवीण त्यागी संजय अग्रवाल साधु सिंह संजय त्यागी अनिल कुमार अग्रवाल अजय सोढ़ा गौरव गर्ग नीरज डाबरा संजीव कुमार सुशील शर्मा लईक अहमद अमित शर्मा अनिल कुमार दीपक त्यागी अरूण गोयल बोबिंद्र त्यागी राजन अग्रवाल राजीव डंग विपिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
6 Comments