हापुड़ की सुमित्रा वुड क्राफ्ट कम्पनी को मिला देश का पहला हैंडिक्राफ़्ट एक्सपोर्ट अवार्ड , केन्द्रीय मंत्री ने किया सम्मानित
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
24th हैंडिक्राफ़्ट एक्सपोर्ट अवार्ड में सुमित्रा वुड क्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड हापुड़ को प्रथम पुरस्कार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा दिया गया।
24th हैंडिक्राफ़्ट एक्सपोर्ट अवार्ड में सुमित्रा वुड क्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड हापुड़ को प्रथम पुरस्कार केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा दिया गया। लगातार 2वर्षों के लिए मिलने वाले इस अवार्ड को कंपनी के डायरेक्टर संजय कृपाल गर्ग, समीर गर्ग, पूनम दुज़ारी, पवन बंसल,अक्षत गर्ग व शाश्वत गर्ग द्वारा लिया गया। इससे पहले उत्तरप्रदेश में इस प्रकार के अवार्ड पहले भी मिलते रहे है किंतु केंद्र के द्वारा दिया जाने वाला यह पहला अवार्ड था।
लगातार रूप से कंपनी को सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश के लिए भी काफी वर्षो से प्रथम स्थान पर अवार्ड मिल रहा हैं। व्यापारियों ने उघमी संजय कृपाल व उनके डायरेक्टर को बंधाई दी।