News
हाथ के ठेले व ट्रैक्टर में हुई आमने-सामने की टक्कर में नाबालिग की मौत,तीन घायल
हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में
गुरुवार की सुबह हाथ के ठेले और ट्रैक्टर की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे ढेला चला रहे एक नाबालिग (14) की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे मामूली रुप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाकर शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव घुंघराला निवासी जुल्फिकार का बेटा गुड्डू (14) गुरुवार की सुबह एक हाथ के ठेले लेकर
गांव सलाई और काठीखेड़ा के अड्डे पर जा रहा था, तभी सामनें से आते ट्रैक्टर ने ढेलें में टक्कर मार दी। जिससे गुड्डू की मौत हो गई और उसकी चपेट में आनें से
फैजान,शाहिद व एक अन्य मामूली रूप से घायल हो गए।