हाईवें के तीन डीजल चोर गिरफ्तार,डीजल ,कैंटर बरामद
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
थाना धौलाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान हाईवे किनारे होटल ,ढाबों के आसपास खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया।
जिनके कब्जे से चोरी किया हुआ डीजल, फर्जी नम्बर प्लेट लगी आयशर कैण्टर, डीजल चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण व अवैध चाकू बरामद हुए।
थाना धौलाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान हाईवे किनारे होटल/ ढाबों के आसपास खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों समानू निवासी पिलखुवा अब्दुल कलाम निवासी किठौर , नौशेर निवासी मौ० भद्रान ग्राम देहरा धौलाना को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी किया हुआ डीजल, फर्जी नम्बर प्लेट लगी आयशर कैण्टर, डीजल चोरी करने में
प्रयुक्त उपकरण व अवैध चाकू बरामद हुआ है।
पूछताछ का विवरण:
बदमाशों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग एनसीआर क्षेत्र में होटल, ढाबे व सड़क किनारे खड़ी होने वाली गाड़ियों से तेल चोरी करके खाली प्लास्टिक के ड्रमों में निकाल लेते थे तथा चोरी किये हुए डीजल को कम दामों में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि गिरफ्तार सदस्य शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके विरुद्ध जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड व बरेली आदि जनपदों में लूट, हत्या का प्रयास, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, पशु क्रूरता अधिनियम व गोवध अधिनियम इत्यादि से सम्बन्धित करीब एक दर्जन केस दर्ज हैं।
4 Comments