“हर घर आंगन योग” थीम पर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस,योग स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक -डीएम
हापुड़। नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर थीम “हर घर आंगन योग” की भावना के साथ जनपद हापुड़ में जिला प्रशासन द्वारा जनपद स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन एसएसवी डिग्री कॉलेज के सभागार में किया गया। अत्यधिक वर्षा के चलते समारोह को कॉलेज के मैदान के स्थान पर सभागार में अयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विजयपाल आढ़ती विधायक सदर हापुड़ मुख्य अतिथि रहे। विधायक , जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, ऐडीएम, एसडीएम, डीआईओएस हापुड़ के साथ जनपद के अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने योग अभ्यास में भाग लिया। हापुड़ के होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने पौधों के गमले देकर अतिथियों का स्वागत किया।
कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो नवीन चंद्र सिंह, प्रधान प्रबंध समिति अशोक कुमार गुप्ता एवं मंत्री अमित अग्रवाल, उप प्रधान प्रभात अग्रवाल, उप मंत्री राजेंद्र अग्रवाल ने सभी योगाभ्यासियों का स्वागत किया।
जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा नेत्रपाल सिंह एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी हापुड़ डा अशोक कुमार राणा के मार्गदर्शन में योग वैलनेस सेंटर सिखेड़ा हापुड़ के योग प्रशिक्षक मनीष शर्मा ने उपस्थित लगभग 1800 योगाभ्यासियों को प्रोटोकॉल के अनुसार योग आसन करवाये । उपस्थित जन मानस ने कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया।
विधायक ने इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर जनपद की योग प्रतिभाओं का सम्मान किया।
कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक मोहित शर्मा, राहुल कुमार भारती, योग प्रशिक्षका आकांक्षा त्यागी,कुम कुम तथा योग सहायक जयवीर सिंह ने योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में वंश, आर्यन, प्राची एवं उज्जवल द्वारा कलात्मक योग का भव्य प्रदर्शन किया गया जिसे देख दर्शकों ने दाँतो तले उंगलियां दबा ली।
10 Comments