हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा लगवाई जा रही बूस्टर डोज का कैंप गुरुवार को कलेक्टर गंज में लगाया गया। लोगों ने कैंप में पहुंच डोज लगवाई ।
हापुड़ के रेलवें रोड़ स्थित कलेक्टर गौज स्थित हनुमान मंदिर में भाजपा सभासद शशि भूषण मुंजाल द्वारा
बूस्टर डोज का कैंप लगवाया गया।
सभासद शशि भूषण मुंजाल ने बताया कि कैंप में बूस्टर डोज , पहली और दूसरी डोज भी लगाई गई ।