स्वामी सहजानंद सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित किया होली उत्सव, सफाईकर्मियों को किया सम्मानित

स्वामी सहजानंद सेवा संस्थान द्वारा ग्राम असौड़ा में होली चौक पर सफाई कर्मचारी का नागरिक अभिनंदन कर स्वागत किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राहुल त्यागी कार्यक्रम अध्यक्ष अवनीश त्यागी प्रदेश प्रवक्ता भाजपा रहे कार्यक्रम में अवनीश त्यागी ने होली की पावन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी को राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए और सफाई कर्मचारी में अपने परिश्रम से हिसाब सफाई करते हैं उनका सम्मान किया जाना चाहिए ताकि सेवा की क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के प्रति समाज का दृष्टिकोण सम्मान प्रतीक हो मंच का संचालन प्रदीप त्यागी ने किया इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि डॉ विपिन गुप्ता गजेंद्र त्यागी मुकुल अग्रवाल मोहम्मद शाहिद एडवोकेट मयंक त्यागी धर्मेंद्र त्यागी रणवीर तीन सदस्य ग्राम पंचायत परिचालन समिति asoda के सदस्य देवेंद्र खटीक डॉ युसूफ शादाब अली अशोक भगत जी अर्जुन वाल्मीकि रणवीर कसाना धर्मेंद्र त्यागी ललित त्यागी सोनू वाल्मीकि सचिन त्यागी आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे