स्वच्छ सर्वेक्षण में हापुड़ को देश में पहले स्थान पर लाएं: सीडीओ
हापुड़: स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 में हापुड़ देश में पहले स्थान पर रहे इसके लिए सभी सार्थक प्रयास करें। यह विचार मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ ) प्रेरणा सिंह ने सोमवार को जिला समिति की बैठक में कही। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों पर चर्चा की गई, समिति ने कार्यों के लिए अनुमोदन दिया। समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के अलावा समिति के सदस्य धौलाना के ब्लॉक प्रमुख निशांत सिशोदिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सुनील त्यागी, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी रंजना शर्मा, ग्राम प्रधान असोड़ा प्रधान के अलावा सहायक विकास अधिकारी पंचायत और एस बी एम की टीम मौजूद रही। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि आप सब अच्छा कार्य कर रहे हैं। पूरी उम्मीद है इस स्वच्छ सर्वेक्षण में देश में जिले को पहले स्थान पर लाकर जिले का नाम रोशन करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए सभी को युद्ध स्तर पर पूरे मनोयोग के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम स्तरीय स्व मूल्यांकन एवम सहभागी आंकलन का कार्य 31 दिसंबर तक पूरा करने का को कहा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ग्रामों का स्व मूल्यांकन 500 अंकों का है। इसमें 100 अंक प्रचार प्रसार, क्षमता वर्धन और समग्र स्वच्छता पर किए गए कार्यों के लिए है। इसी तरह 150 अंक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और 150 अंक ग्रे वाटर प्रबंधन पर है। 100 अंक मलीय प्रबंधन पर है। सभी को स्व मूल्यांकन का कार्य शीघ्र पूरा कराने के लिए कहा। स्वच्छ सर्वेक्षण के प्रथम चरण के बाद दूसरा चरण प्रारंभ होगा। दूसरे चरण में एमआईएस और डायरेक्ट आबजरवेशन पर होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि पुरस्कार के लिए तीन श्रेणियों में पंचायतों का चयन किया जाएगा। प्रथम श्रेणी में 2000 तक की आबादी वाली ग्राम पंचायतों को, दूसरी श्रेणी में 2000 से 5000 की आबादी वाली ग्राम पंचायतों को और तीसरी श्रेणी में 5000 से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों को रखा गया है। जिले स्तर पर, राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर तीनो श्रेणियों में पुरष्कृत किया जाएगा। समिति के सामने ग्राम पंचायतों में। एस एल डब्ल्यू एम के हो रहे कार्यों पर विचार किया गया। गुणवत्तापूर्ण कार्य पर बल दिया गया। ग्राम पंचायत के लोगों को वार्ड स्तर पर ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों की जानकारी देने के लिए चौपाल या गोष्ठी का आयोजन करने के लिए कहा गया।
5 Comments