स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन पर ब्रांड एंबेसडरो व स्वच्छता योद्धाओं को किया गया सम्मानित
स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन पर ब्रांड एंबेसडरो व स्वच्छता योद्धाओं को किया गया सम्मानित
हापुड़। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 गांधी जयंती तक उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर चलाए गए स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन पर नगर पालिका परिषद हापुड़ के द्वारा ब्रांड एंबेसडरो मौ दानिश कुरैशी व अनीता सिह, स्वच्छता योद्धाओ कु गुलनाज व मौ अहमद , चिकित्सको डा सत्यम जिंदल मेडिकल ऑफीसर यूपीएचसी मजीदपुरा, डा सुहैल मेडिकल ऑफिसर यूपीएचसी मोती कॉलोनी, यूनिसेफ की बीएमसी शबनम, युसुफ अब्बासी व सैकडो सफाई मित्रों, सामाजिक संगठनों आदि को प्रशंसा पत्र प्रमाण पत्र उप जिलाधिकारी अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार व नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा देवी के द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया,
डिप्टी कलेक्टर अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार ने उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारीयो सामाजिक संगठनों आदि को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना जब तक साकार नहीं हो सकता जब तक हम स्वंम अपने आप से जागरूक होकर स्वच्छता अभियान को सच्चे मन व दिल से करेंगे,
नगर पालिका परिषद हापुड़ के ब्रांड एंबेसडर मो दानिश कुरेशी ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि हमें प्रत्येक दिन कुछ समय अपने घर कार्यालय अपने मोहल्ले अपने वार्ड व शहर की सफाई के लिए भी निकालना चाहिए ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वच्छ भारत सुन्दर भारत का सपना साकार हो सके,
इस मौके पर नगर पालिका परिषद हापुड की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा देवी, अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक आबेश कुमार, सफाई निरीक्षक विजयपाल, अजय सील, डॉ सत्यम जिंदल,मोहम्मद अहमद, डा सुहैल, बीएमसी शबनम, अनीता सिह, टैक्स इंस्पेक्टर सुनील कुमार, दीपेंद्र, दिनेश चुग, डीपीएम अमित निमेस्कर, सफाई नायक सुपरवाइजर एवं सफाई मित्र व सभासद गण आदि उपस्थित रहे,