News
स्टैंट बैंक ,रामा हास्पिटल सहित सहित जनपद में मिले 12 कोरोना मरीज
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में सोमवार को पिलखुवा के स्टैंट बैंक,रामा हास्पिटल परिसर ,हापुड़ के राजेंद्र नगर, बैंक कॉलोनी सहित जनपद में मिले 12 कोरोना मरीज मिलें हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिलखुवा के स्टैंट बैंक में एक,रामा हास्पिटल परिसर में दो, हापुड़ के
राजेन्द्र नगर में तीन,चमरी में एक,बैंक कालोनीं में एक,सर्वोदय कालोनीं में एक, हरोड़ा सिम्भावली में एक, आवास विकास कालोनी में एक, पिलखुवा के न्यू आर्य नगर में एक,चमरी हापुड़ में एक मरीज मिलें है। सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया ।
4 Comments