News
स्क्रैप फैक्ट्री में काम कर रहे एक कर्मचारी की भट्टी में गिरकर मौत ,मचा कोहराम
![](https://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/09/Screenshot_2024-09-06-11-34-38-61_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe72-jpg.webp?fit=314%2C199&ssl=1)
स्क्रैप फैक्ट्री में काम कर रहे एक कर्मचारी की भट्टी में गिरकर मौत ,मचा कोहराम
हापुड़। थाना धौलाना में यूपीएसआईडीसी क्षेत्र स्थित एक स्कैप फैक्ट्री में कार्यरत एक कर्मचारी की भट्टी में गिरकर मौत हो गई। जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी स्थित स्क्रैप की स्कैप फैक्ट्री में गांव सिवाया निवासी राजकुमार (40) मजदूरी का काम करता था। देर रात राजकुमार भट्ठी के पास काम कर रहा था । राजकुमार का अचानक से पैर फिसल गया और वह भट्टी में जाकर गिर गया। फैक्ट्री में मौजूद अन्य मजदूरों ने इसको बाहर निकाला तब तक राजकुमार की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलने ही थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ठ ने पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर शव को पीएम को भेज दिया । उधर राजकुमार की मौत की खबर सुनने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री में मौजूद अन्य मजदूरों से मामले की जानकारी की।