स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन, स्कूलों में रखा जायेगा बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान – अखिलेश शर्मा
हापुड़ आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रावधान में स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के अंतर्गत परिषदीय, सहायता प्राप्त तथा इंटर कॉलेज से प्रीति विद्यालय दो शिक्षकों का प्रशिक्षण जिला संयुक्त अस्पताल हापुड़ में आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के तहत दिनांक 13 से 17 अगस्त तक द्वितीय बैच का समापन आज 17 अगस्त को हुआ।
समापन के अवसर पर सीएमएस डॉक्टर प्रदीप मित्तल द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण में कराई गई सभी मॉडल्स और गतिविधियों को विद्यालय में बच्चों और समुदाय के साथ क्रियान्वित करने का आह्वान किया गया।
प्रशिक्षण में संदर्भ दाता श्री अखिलेश शर्मा ने बताया की शिक्षकों को विद्यालय में बच्चों के साथ स्वस्थ बढ़ना ,पोषण मादक दृव्यों की रोकथाम, हिंसा पारस्परिक संबंध एचआईवी एड्स, साइबर क्राइम, किशोरावस्था में होने वाले प्रभाव दुष्परिणामों से बचाव आदि के बारे में 11 मॉड्यूल पर प्रशिक्षण किया गया। संदर्भ दाता श्रीमती डॉक्टर प्रीति सिंह तथा डॉक्टर सीमा सिंह ने नेप्रतिभागियों को सभी मॉडल्स पर सत्रों का आयोजन कर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर डॉ मयंक डॉक्टर मयंक द्वारा बताया गया कि हर विद्यालय में प्रशिक्षित शिक्षक एम्बेसडर कहलायेंगे। तथा प्रति कक्षा से एक बालक तथा एक बालिका मैसेंजर कहलायेंगे। जिनका कार्य प्रत्येक मंगलवार को स्वास्थ्य शिक्षा के सत्र आयोजित कर समाज और बच्चों को जागरूक करना है। बेस्ट एंबेसडर को पुरस्कृत करने की भी योजना है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक विद्यालय में 6 बच्चों तथा दो शिक्षकों को शर्ट कैप तथा बैच विवृत किए गए।
इस अवसर पर अनुपम राजवंशी फजलुर रहमान डॉक्टर अकील अख्तर, सीमा त्यागी, भगत सिंह, चंद्रपाल गिरि, सरफराज, शिल्पी,मीरा, वीरेंद्र, सहित 41 प्रतिभागी उपस्थित थे। आगामी बैच 20अगस्त से शुरू होगा।