सेना में नौकरी लगनें के नाम पर दो भाईयों से की तीन लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना देहात क्षेत्र निवासी दो सगे भाइयों की सेना में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक युवक ने 3.06 लाख रुपये ठगी कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
हापुड़ के गांव लालपुर निवासी ललित कुमार ने बताया कि वह और उसका भाई पढ़ाई के साथ-साथ सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। कॉलेज में पढ़ाई करने के दौरान उसकी व भाई की विकास निवासी मोहल्ला सोटावाली से जान पहचान हुई थी। उसने विश्वास में लेकर सेना में नौकरी दिलाने व इसकी एवज में करीब छह लाख रुपये लेने की बात कही। उसके पिता ने 56 हजार रुपये विभिन्न तारीखों में विकास के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके अलावा उसने अपने परिचितों से उधार लेकर विकास को ढाई लाख रुपए और दे दिए थे।उसने विकास को कुल 3.06 लाख रुपये दे दिए। शेष रकम बाद में देने का वादा किया। लेकिन दोनों की सेना में नौकरी नहीं लग पाई। इस पर उसने अपने रुपये वापस मांगे तो विकास ने जान से मारने की धमकी दी है।