News
सुधीर अग्रवाल बने विहिप के जिलाध्यक्ष,कार ्यकत्ताओं ने खुशी जताई
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ में संघ कार्यालय पर सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद हापुड़ जिले की एक बैठक मेरठ प्रांत के प्रांतीय संगठन मंत्री नागेन्द्र जी ने ली । बैठक में सुधीर अग्रवाल(चोटी) को हापुड़ जिले का विश्व हिन्दू परिषद का जिला अध्यक्ष की घोषणा की। बैठक में रविन्द्र जिला मंत्री ,अरुण ,योगेश,अशोक गढ़,सुमित पारचा , सुमित पारचा की नगर उपाध्यक्ष की घोषणा भी की गई ।
नवमनोनीत जिलाध्यक्ष सुधीर चोटी ने कहा कि वे जनपद में संगठन को मजबूत करेंगे और अधिक से अधिक लोगों को जोडेगें।
4 Comments