सीएम योगी से कालेज की बीबीए व बीसीए की मान्यता
रद्द की मांग की


-सीएम योगी को शिकायतकर्ता ने भेजा पत्र,सचिव के विरुद्घ कार्रवाई करने की मांग की
हापुड़।

दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीज कालेज द्वारा फर्जी प्रमाण के आरोप का पत्र प्रस्तुत कर
चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय से ली गई बीबीए व बीसीए की मान्यता लेने
का मामला प्रकाश में आया है। शहर निवासी समाजसेवी ने मुख्यमंत्री को पत्र
भेजकर मान्यता रद्द करने व प्रबन्ध समिति के सचिव के विरुद्घ विधिक
कार्रवाई करने की मांग की है।
              मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गये पत्र में
शिकायतकर्ता वीरेन्द्र कुमार सर्राफ ने बताया कि चौधरी चरण सिंह
विश्वविद्यालय से संबंध एसएसवी पीजी कालेज हापुड़ को निरीक्षण मंडल की
संस्तुति पर विश्व विद्यालय ने गत 13 जून 2023 को बीबीए व बीसीए
पाठ्यक्रमों की अस्थायी मान्यता प्रदान की थी। इसके लिए एसएसवी कालेज
प्रबन्ध समिति सचिव ने स्व प्रमाणित अग्निशमन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया
था। आरोप है,कि यह प्रमाण पत्र फर्जी है,इसका खुलासा कार्यालय सीएफओ
हापुड़ ने आरटीआई में बताया प्रस्तुत प्रमाण पत्र मुख्य अग्निशमन
कार्यालय से निर्गत नहीं किया गया है।
           उन्होंने बताया कि सीसीएसयू से भी आरटीआई के तहत मान्यता के
लिए प्रस्तुत पत्रावली में लगाया गया अग्निशमन प्रमाण पत्र की प्रति
मांगी गयी। जिसमें सीसीयू ने 22 जुलाई को अपना जवाब देते हुए कहा कि
मान्यता की पत्रावली में अग्निशमन प्रमाण पत्र नहीं है। जबकि निरीक्षण
मंडल ने अग्निशमन प्रमाण पत्र संग्लन होने का उल्लेख किया है। आरोपहै,कि
कालेज सचिव प्रबन्ध समिति सचिव ने कूटरचित एवं फर्जी प्रमाण पत्र
प्रस्तुत कर मान्यता प्राप्त की है,जिसके बाद सीसीएसयू की पत्रावली से
अग्निशमन प्रमाण पत्र गायब करा दिया है। इसकी पुष्टिï ऑनलाइन प्रस्तुत
पत्रावली से होती है।
       सीएम योगी से शिकायतकर्ता ने एसएसवी पीजी कालेज को प्रदान की गयी
बीबीए व बीसीए की मान्यता रद्द करने व प्रबन्ध समिति सचिव के विरुद्घ
फर्जी प्रमाण पत्र व शपथ पत्र प्रस्तुत करने पर विधिक कार्रवाई कराने की
मांग की है। उधर कालेज के प्रबंध समिति के मंत्री अमित अग्रवाल जानी से
इस संबंध में बात करनें की कोशिश की, परन्तु उन्हें बात नहीं हो सकी

Exit mobile version