सिम्भावली सहित यूपी की शुगर मिलों से करवाएं गन्ना किसानों का बकाया भुगतान-सांसद दानिश

हापुड़। सांसद कुंवर दानिश अली ने शुक्रवार को लोकसभा में चीनी मीलों पर बकाया धनराशि का मुद्दा उठाया। जिसमें उन्होंने बकाया धनराशि का ब्याज सहित भुगतान करने की मांग की।

सांसद ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान गन्ना किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों के हालात बदतर होते जा रहे है। क्योंकि किसानों ने गेहूं का उत्पादन अच्छा भाव मिलेगा। लेकिन सरकार ने गेहूं का निर्यात बंद कर दिया। किसानों को गेहूं के अच्छे दाम नहीं मिल पाए।

अभी गन्ना किसानों की हालत यह है कि प्रदेश की अधिकांश चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का मोटा बकाया है।

उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में सिर्फ सिंभावली शुगर मिल पर 250 करोड़ रुपये का बकाया है। सरकार गन्ना किसानों के बकाए पर ब्याज दिलाने का काम करे। क्योंकि किसान फसल उगाने के लिए बैंक से लोन लेता है। जिस पर वह निर्धारित ब्याज का भुगतान करता है।

Exit mobile version