हापुड़ ।
सिद्धपीठ माँ चंडी मंदिर मे एकादसे व धर्मशाला के नव निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जुटे श्रदालु व मंदिर कमेटी ने भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।
चंडीमंदिर स्थित एकादसे व धर्मशाला निर्माण स्थल पर आयोजित भूमि पूजन के लिए अखिलेश गुरु सानिध्य में मुख्य यजमान मंदिर कमेटी के प्रधान नवनीत अग्रवाल, पत्नी कविता अग्रवाल सहित पंडित सतेंद्र शर्मा ने पूजन कराया और ईट रखी गई। इस मौके पर सत्यनारायण LG वाले ,संजीव गुप्ता , मोहित जैन अचार वाले, लोकेश कुमार बब्बू ,अनिल कुमार टीटू बाबा, विकास शर्मा गुड्डू, आशुतोष रस्तोगी जी,अंकुर कंसल ,नवीन गुप्ता ,मनोज गुप्ता ,आनंद कुमार गुप्ता, हिमांशु कुमार व कमेटी और श्रद्धालु उपस्थित रहे।