News
सात लाख रूपये उधार की रकम वापस करनें के बाव जूद फर्जीवाड़ा कर जमीन हड़पी
हापुड़।
थाना धौलाना में एक व्यक्ति ने दो लोगों पर उधार के.7 लाख की रकम वापसी के बावजूद भी उसके साथ फर्जीवाड़ा कर उसकी जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सहायक थाना प्रभारी अजय चौधरी ने बताया कि इस बारे में अब्दुल रऊफ निवासी शेखपुर खिचरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट में कहा कि पीड़ित ने शहजाद निवासी जस्सीपुरा गाजियाबाद तथा मौहम्मद शाबेज से 7 लाख रू उधार लिए थे। उधार की रकम वापिस कर दी। इसके बाद भी फर्जीवाड़ा कर उसकी जमीन हड़प ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
4 Comments