दो नाबालिग युवती घर से हुई लापता

दो नाबालिग युवती घर से हुई लापता
हापुड़। जिलें के विभिन्न थाना क्षेत्रों से दो नाबालिग युवती घरों से लापता हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना हापुड़ क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी पुत्री की उम्र 17 वर्ष छह माह है। 14 अप्रैल की शाम उनकी पुत्री गांव स्थित दुकान से सामान लेने के लिए गई थी। देर शाम तक न लौटने पर उन्होंने परिजनों के साथ गांव में व फोन के माध्यम से रिश्तेदारियों में पुत्री को काफी तलाश किया, लेकिन पुत्री का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद उन्हें पता चला कि गांव श्यामनगर निवासी नितिन व सनी के साथ उनकी पुत्री को जाते हुए देखा गया है।
उधर बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 16 साल की बेटी चार दिन पहले किसी काम से घर से बाहर गई थी। जो काफी देर तक भी घर नहीं लौटी। चिंता होने पर परिजनों ने बेटी को गांव में काफी तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। तलाश करने के दौरान जानकारी मिली कि गांव का ही रहने वाला युवक उसकी बेटी को बहकाफुसला कर अपने साथ ले गया है।
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।