साइबर ठगों ने घर में रखें एटीएम कार्ड से 55 हजार रुपयें की दिल्ली में की खरीददारी

हापुड़़।

एक युवक के खाते से आनलाइन 55 हजार रूपये की ठगी हो गई। पीड़ित के खाते से दिल्ली स्थित अलग अलग स्थानों पर खरीद्दारी की गई है। जबकि पीड़ित का कार्ड उसके घर पर सेफ में रखा हुआ है। खाते से रूपये निकाले जाने का मैसेज देखकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिम्भावली निवासी पीड़ित मनोज ने बताया कि घर पर बैठा हुआ कार्य कर रहा था। तभी उसके फोन में बैंक खाते से 25 हजार रूपये निकाले जाने की जानकारी हुई। मैसेज को देखकर वह दंग हो गया। उसने अपना एटीएम कार्ड देखा तो वह घर पर था। इससे पहले की वह कुछ समझ पाता उसके खाते से 30 हजार रूपये भी निकाले जाने का मैसेज आया। पीड़ित ने आनन फानन में टोल फ्री नंबर से अपने बैंक के खाते को बंद कराया। पीड़ित बैंक पहुंचा और मामले की जानकारी की तो मालूम हुआ कि उसके खाते से निकाली गई धनराशि से आनलाइन खरीद्​दारी की गई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

Exit mobile version