सांसदों ने ली दिशा की बैठक,अधिकारियों के कसे पेच,ईओं को प्रतिकूल प्रवष्टि की संस्तुति की सांसद ने
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
सांसद लोकसभा क्षेत्र मेरठ राजेंद्र अग्रवाल व सांसद अमरोहा कुंवर दानिश अली विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह व वीसी एचपीडीए अर्चना वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह के साथ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक कर रहे थे।
. बैठक में उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन गांवों में पंचायत भवनों का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है उनको पूर्ण करा लें। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में सात आवास निर्माणाधीन है। वित्तीय वर्ष 2021 -22 मई एक आवास की स्वीकृति शासन द्वारा प्राप्त की गई है। जिसकी प्रथम किस्त आ चुकी है सांसद ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है उनकी मंशा है कि 2022 तक गरीब पात्र लाभार्थियों को आवास मिले प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में परियोजना अधिकारी डूडा योगराज सिंह गौतम ने बताया कि जनपद में 6384 पात्र लाभार्थी पाए गए जिनमें से 5085 को आवास दिए जा चुके हैं। शेष की कार्यवाही चल रही है। एच0पी0डी0ए द्वारा कराए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि आवासों की गुणवत्ता संबंधित अधिकारीगण जांच लें। बैठक में एक्शन पीडब्ल्यूडी ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना में पांच कार्य स्वीकृत हैं और पांचो पर कार्य चल रहा है। एफडीआर तकनीक द्वारा सड़कें बनाई जा रही हैं। सांसद जी ने कहा कि आर्थिक संसाधन की दृष्टि से व जनता की जरूरत के अनुसार ही सड़क निर्माण कराए जाएं। बैठक में विधायक गढ़मुक्तेश्वर ने अवगत कराया कि सिंभावली हरोड़ा मार्ग की सड़क बनाने की आवश्यकता है क्योंकि 25-30 गांव इसके संपर्क में आते हैं। दीनदयाल उपाध्याय मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत प्रधानाचार्य आईटीआई ने सांसद जी को अवगत कराया कि इस वर्ष शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष 200 बच्चों को प्रशिक्षण देने हेतु शासन से निर्देश थे जिनमें 80 बच्चों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में 240 बच्चों का लक्ष्य था। जिनमें से 120 बच्चो को प्रशिक्षित कर कुछ को प्लेसमेंट भी दिया गया है। इस पर सांसद ने कहा कि बच्चों का फॉलोअप लेते रहें और उनका रिकॉर्ड भी अपने कार्यालय में रखें उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में सभी ग्रामीणों के राशन कार्ड बनाए।विद्युत की कोई समस्या ना हो। जल आपूर्ति पर्याप्त व तालाबों की साफ-सफाई , नाली खरंजो और शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से सभी ग्रामीण अच्छादित हो।
. सांसद अमरोहा ने अवगत कराया कि गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद की स्थिति अत्यंत खराब है ।बैठक में विलंब से उपस्थित होने पर अधिशासी अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर को कड़ी फटकार लगाई सांसद ने चेतावनी देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी इनको प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करें। ब्रजघाट पर 10 सीटर शौचालय बना हुआ है जिस पर ताला लगा हुआ है इस पर सांसद ने कहा कि ब्रजघाट बहुत महत्वपूर्ण स्थान है जिसका शौचालय बंद है उसमें जलापूर्ति कर उसे तुरंत संचालित कराएं और नगरीय क्षेत्र के नाले की साफ-सफाई सुनिश्चित कराएं। एक्शन जल निगम ने अवगत कराया कि अमृत योजना के अंतर्गत एसटीपी प्लांट का 90% कार्य हो चुका है और नेटवर्क का कार्य भी सुचारू है। सांसद ने कहा कि खुदाई किए गए कार्य को खुला हुआ ना छोड़े राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना में 3 योजनाएं संचालित हैं। फसल बीमा योजना में उपनिदेशक कृषि ने अवगत कराया कि इस योजना का लाभ क्रॉप कटिंग के आधार पर 568 किसानों को मिला है राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में डीवीडी द्वारा किसानों को सब्सिडी की धनराशि मिल रही है सांसद ने कहा कि छोटे किसानों को लाभार्थियों की सूची में अवश्य डालें ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत एक्सन विद्युत ने अवगत कराया कि जनपद के 303 ग्राम व 11 मजरे इस योजना से आच्छादित किए गए हैं।
..सांसद ने कहा कि विद्युत अधिकारी गण उपभोक्ताओं से सम्मान से पेश आएं और किसी विद्युत उपभोक्ता को परेशान न किया जाए। विद्युत कार्यों में सीथिलता बरतने पर एक्शन विद्युत को कड़ी फटकार लगाई तथा चेयरमैन नगर पालिका ने अवगत कराया कि चिन्हित 851 जर्जर विद्युत पोल को तुरंत बदलवाया जाए क्योंकि दुर्घटना की आशंका बनी रहती है ? राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सांसद जी को सीएमओ ने अवगत कराया कि कोरोना की आगामी तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए जिला अस्पताल में पीकू वार्ड के अंतर्गत 80 बेड बनाए जा चुके हैं सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप किसी भी जनपद में इंफ्रा स्ट्रक्चर की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए इसको लेकर केंद्र व राज्य सरकार अत्यंत गंभीर है। जनपद में टीवी के 2500 मरीज चयनित किए गए हैं । इस पर सांसद ने कहा कि जनपद हापुड़ को टीवी मुक्त बनाना है इसके लिए हम सभी प्रयासरत रहेंगे। सांसद ने अति कुपोषित बच्चों को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी इन बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हेतु प्रयास करते रहे। सर्व शिक्षा अभियान में बीएसए ने सांसद को अवगत कराया कि जनपद हापुड़ में चार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हैं तथा क्रिटिकल गेप से मरम्मत कार्य कराया गया है।
बैठक में सांसद ने आयुष्मान कार्डों को लेकर सीएमओ से कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाएं सांसद ने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि जनपद में कोई भी पात्र लाभार्थी भूखा ना रहे और अन्न की आपूर्ति बराबर होती रहे इसीलिए प्रधानमंत्री जी बराबर प्रयासरत हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन कार्यक्रम के अंतर्गत बताया कि जनपद में लक्ष्य के अनुसार अब तक ढाई गुना अचीव किया है इस बार भी जनपद को ज्यादा लक्ष्य की प्राप्ति हुई जिसके सापेक्ष कार्य हो रहा है।
बैठक के अंत में सांसद ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की परेशानियों को गंभीरता से सुन कर उनका हल करें। अनावश्यक रूप से किसी को परेशान ना किया जाए।
बैठक में विधायक सदर विजयपाल आढ़ती, विधायक गढ़मुक्तेश्वर डॉक्टर कमल मलिक, नगर पालिका चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा सहित जनपद के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
4 Comments