सांसद,विधायक ने किया आश्रम पद्धति के विद्यालय का भूमि पूजन
हापुड़(अमित मुन्ना)।
शनिवार को सांसद व विधायक ने हापुड़ में आश्रम पद्धति के विद्यालय का भूमि पूजन किया ।
हापुड़ के . जसरूप नगर मे सांसद राजेंद्र अग्रवाल एवं विधायक विजयपाल आढती ने आश्रम पद्धति के विद्यालय का भूमि पूजन किया गया।
इस उपलक्ष मे विभिन्न पदाधिकारियों समेत हापुड़ के विभिन्न विद्यालयो से आये बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा NCC कैडेट्स व स्कॉउट्स ने स्वागत किया । इस कार्यक्रम मे आस पास के लोगों ने पहुँचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस आयोजन में एस•एस• वी• इंटर कॉलेज से जितेंद्र कुशवाहा , विष्णु दत्त ,जितेन्द्र सिंह , रामनिवास बालिका इंटर कॉलेज, ए• के•पी• इंटर कॉलेज, श्री शांति स्वरूप इंटर कॉलेज तथा ताराचंद इंटर कॉलेज से अध्यापक-अध्यापिका एवम् छात्रों ने अपनी भागीदारी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने मे योगदान किया ।
6 Comments