fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
Stock Market

सहारा इंडिया फाइनेंसियल कार्पोरेशन का सब- ब्रोकर का रजिस्ट्रेशन कैंसिल, कंपनी में सुब्रत रॉय बड़े शेयरधारक 

सेबी ने बुधवार को सहारा इंडिया फाइनेंसियल कार्पोरेशन लिमिटेड का सब- ब्रोकर का लाइसेंस निरस्त कर दिया। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने कंपनी को इस काम के लिए ‘सही और उपयुक्त इकाई की कसौटी पर कसने के बाद यह निर्णय लिया। सेबी ने 2018 में एक विशेष अधिकारी को यह जांच करने की जिम्मेदारी दी थी कि क्या सहारा इंडिया फाइनेंसियल ने बिचौलिए का काम करने वाली इकायों के लिए तय नियमनों का उल्लंघन किया है। 

सही और उपयुक्त इकाई नहीं

इस जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि सुब्रत रॉय सहारा के पिछले कामों और उनके तथा सहारा की अन्य समूह कंपनियों के खिलाफ आए विभिन्न न्यायिक फैसलों को देखते हुए यह माना जाता है कि सहारा इंडिया फाइनेंसियल (नोटिसी) प्रतिभूति बाजार में एक सब-ब्रोकर के तौर पर काम करने के लिये ”सही और उपयुक्त इकाई नहीं है। 

सेबी ने ये कहा

सेबी ने अपने आदेश में कहा है कि सुब्रत रॉय इस कंपनी में बड़े शेयरधारक हैं। नियामक ने साथ कहा है कि उसका यह कर्तब्य बनता है कि वह प्रतिभूति बाजार की सुचिता को बना, रखने के लिये, उसमें काम करने वाले मध्यस्थों पर ”सही एवं उपयुक्त इकाई के मान मानदंड की दृष्टि से लगातार निगरानी रखे।  आदेश में कहा गया है कि ”प्रतिभूति बाजार पर नजर रखने और निवेशकों के हितों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी के चलते सेबी नोटिस के तहत ली गयी कंपनी (सहारा इंडिया फाइनेंसियल) के एक बड़े शेयरधारक.. प्रवर्तक के खिलाफ की गयी कार्रवाइयों और मामलों को देखते हुए इस बात को हल्के में नहीं ले सकता है। 

यह भी पए़ें: दुनिया के सबसे अमीर रहे एलन मस्क को अब बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली ने पछाड़ा, वॉरेन बफेट से पिछड़े मार्क जुकरबर्ग

सेबी के 12 पृष्ट के बुधवार को पारित इस आदेश में नियामक के पूर्णकालिक सदस्य जी. महालिंगम ने कहा कि वह जांच अधिकारी के इस निष्कर्ष से पूरी तरह सहमति रखते हैं कि नोटिस के तहत ली गयी कंपनी बाजार में मध्यस्थ का कारोबार करने वाली इकाइयों से संबंधी नियमनों के अनुसार कोई ‘सही और सचुचित इकाई नहीं है। ”ऐसे में मैं नोटिस के तहत ली गयी इस कंपनी के सब- ब्रोकर के पंजीकरण प्रमाणपत्र को निरस्त करने की जांच अधिकारी सिफारिश को स्वीकार करता हूं। 

Source by [author_name]

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page