सहकारी समिति पर एसडीएम ने की छापेमारी,खाद की किल्लत को लेकर दिए निर्देश

सहकारी समिति पर एसडीएम ने की छापेमारी,खाद की किल्लत को लेकर दिए निर्देश

हापुड़।

गुरुवार को एसडीएम सदर ने सहकारिता समितियां की जांच पड़ताल की। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर की गहनता जांच पड़ताल की। उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

जानकारी के अनुसार जिलें में चल रही खाद की किल्लत को देखते हुए गुरुवार को एसडीएम अंकित वर्मा सहकारी समिति चमरी हापुड़ पर छापेमारी कर स्टॉक रजिस्टर, गुणवत्ता सम्बन्धी जांच पड़ताल की। स्टॉक में 141 बोरियां रखी हुई मिली।

इस दौरान उन्होंने रजिस्टर को समय अनुसार पूरा रखने के निर्देश दिए। साथ ही साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए गए। इस दौरान किसानों संबंधित दस्तावेज भी देखे। उधर उन्होंने संबंधित अफसरों को निर्देश दिया कि खाद की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। समय अनुसार डिमांड की जाए। जिससे समस्या न हो। एसडीएम के वहां पहुंचते ही हड़कंप मच गया। सब कुछ सही मिलने पर अफसरों ने राहत की सांस ली।

एसडीएम अंकित वर्मा ने बताया कि जांच में स्टॉक पूरा मिला है। अन्य समितियों पर भी जांच पड़ताल की जाएगी। साथ ही किसानों को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।

Exit mobile version